जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में बीती रात श्री हरेंद्र सिंह नेगी, थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में चोरगलिया पुलिस टीम द्वारा शक्तिफार्म जाने वाले रास्ते में एक व्यक्ति कुलवंत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी कुशमोड़ फार्म शक्तिफार्म थाना सितारगंज जिला ऊधम सिंह नगर को 120 पाउच (लगभग 30 लीटर) अवैध कच्ची शराब मय वाहन मोटरसाइकिल बजाज प्लेटिना Uk 06AB 0679 में परिवहन करते धर दबोचा।
ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह नशे की अवैध तस्करी में लिप्त हो गया
थानाध्यक्ष चोरगलिया द्वारा बताया गया कि गिरफ्तार व्यक्ति पूर्व में नंधौर नदी में खनन मिस्त्री का कार्य करता था, ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वह नशे की अवैध तस्करी में लिप्त हो गया। वह शांति भंग करने तथा हो हल्ला मचाने के इरादे से शराब बेचने जा रहा था। इसी बीच पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना चोरगलिया में FIR No- 108/21, धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
पुलिस टीम
कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल बिशन सिंह शामिल रहे ।