सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज भी कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
पेट्रोल- डीजल के दामों में आज नहीं हुई बढ़ोत्तरी–
देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार, 26 दिसंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। इससे आम आदमी को कोई राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है।
ऐसे जाने तेल के भाव-
एसएमएस द्वारा अपने शहर में तेल की कीमत का आसानी से जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर और एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर मैसेज भेजकर आसानी से जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं।
पेट्रोल-डीजल के दामों में प्रतिदिन 6 बजे बदलती है कीमत-
पेट्रोल डीजल की कीमतों में प्रतिदिन सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं।