सुबह की ताज़ा खबरें ( 4 जनवरी 2022 )

  • कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने परिवार के एक सदस्य और उनके एक स्टाफ सदस्य के रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। हालांकि प्रियंका गांधी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश की सेवा में तैनात उत्तराखंड के जवान के शहीद होने पर उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये दिए जाएंगे ।
  • हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले नरेंद्र कुमार ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर पांच दिन में दो बार चढ़कर तिरंगा फहराकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। नरेंद्र भारत के पहले ऐसे नागरिक बन गए हैं जिसने पांच दिन में दो बार माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया है।
  • ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने ओमीक्रोन को बहुत ज्यादा संक्रामक करार देते हुए दुनियाभर के लोगों इस बारे में आगाह किया है। क्योंकि अब सांस का एक हल्का सा झोंका भी इंसानों को आसानी से अपनी चपेट में ले सकता है। ऐसे में लोगों को पहले से भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है ।
  • कोरोना महामारी के कारण जनगणना गतिविधियों को स्थगित कर दिया गया है। गृह मंत्रालय ने पिछले महीने संसद को सूचित किया था कि कोविड -19 के कारण जनगणना 2021 और इससे संबंधित क्षेत्र की गतिविधियों को अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
  • मुंबई पुलिस साइबर सेल ने ‘बुलीबाई’ ऐप मामले में बेंगलुरु के एक 21 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया । मुंबई पुलिस सूत्रों ने कहा कि आरोपी छात्र एक आपत्तिजनक ट्विटर हैंडल चला रहा था और कंटेंट अपलोड कर रहा था।
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देश में मौजूदा खतरे और उभरती सुरक्षा चुनौतियों की समीक्षा के लिए एक हाई लेवल बैठक की है। इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ-साथ और भी खुफिया एजेंसियों से जुड़े अधिकारी मौजूद रहे।
  • मुंबई से गोवा के लिए रवाना हुए क्रूज में कोरोना का विस्फोट । क्रूज पर सवार करीब 2000 यात्रियों में से कुल 66 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाई गई पॉजिटिव ।
  • चीन का भूमि सीमा कानून 1 जनवरी से लागू हो गया है। पड़ोसी देश ने बीते साल ही इसे मंजूरी दी थी। चीन ने यह कानून ऐसे समय में लागू किया है, जब पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ तनाव की स्थिति बनी हुई है ।
  • 2021 में 45 पत्रकार और मीडियाकर्मी मारे गए । सबसे ज्यादा मौतें अफगानिस्तान में हुई है । इस सूची में पाकिस्तान और भारत का नाम भी शामिल है ।