आज दिनांक 05.01.2022 को उ0नि0 मीना द्वारा राजकीय इण्टर कालेज दन्या में उपस्थित स्कूली छात्राओ को उत्तराखंड पुलिस द्वारा महिलाओं व आमननमानस की सुरक्षा हेतु संचालित गौरा शक्ति एप, ट्रेफिक आई ऐप, साइबर हेल्पलाइन नंबर 155260, डायल 112 ,1090 महिला हेल्पलाइन आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
मास्क वितरण किये गये
इसके अतिरिक्त मौके पर उपस्थित बच्चों व लोगों को कोविड-19 के दृष्टिगत नियमों का पालन करने हेतु निर्देशित कर मास्क वितरण किये गये।