September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नशे में वाहन चलाने पर टैक्सी चालक गिरफ्तार

दिनांक  04.01.2022 को प्रभारी इन्टरसैप्टर श्री जीवन सिंह सामंत द्वारा दौराने वाहन चैकिंग चैक पोस्ट लोधिया के पास वाहन संख्या UK01 TA-3534 स्विफ्ट डिजायर को चालक गोविंद राम पुत्र शेर राम निवासी ग्राम कोट्यूड़ा पोस्ट पाटिया जनपद अल्मोड़ा को शराब के नशे में चलाते पाये जाने पर, चालक को नियमानुसार गिरफ्तार कर तथा वाहन को सीज कर चालक के विरुद्ध लाईसेंस निरस्तीकरण की आवशयक कार्यवाही की गयी।

चालानी कार्यवाही की गयी

इसके अतिरिक्त 04 वाहन चालकों के विरूद्ध ओवरस्पीड वाहन चलाने, तथा ओवरलोडिंग वाहन चलाने पर 01 वाहन चालक के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गयी।

04 वाहन चालकों के विरूद्ध,  हुई कार्यवाही

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दुर्घटनाओं पर रोक लगाये जाने हेतु नियमों का उल्लंघन करने वालें वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।  दिनांक 01.01.2022 से 04.01.2022 तक अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशें में वाहन चलाने पर 04 वाहन चालकों के विरूद्ध ओवर स्पीड वाहन चलाने पर 04 वाहन चालकों के विरूद्ध, ओवरस्पीड वाहन चलाने पर 01 वाहन चालक के विरूद्ध कार्यवाही कर 03 वाहन चालकों के विरूद्ध लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है ।

error: Content is protected !!