आवेदक रेवाधर पाण्डे पुत्र स्व0 श्री चन्द्र मणि पाण्डे निवासी ग्राम मेल्टा पोस्ट बग़्वालीपोखर द्वाराहाट जनपद अल्मोडा द्वारा दिनांक- 12.12.2021 को अपना मोबाईल फोन रियलमी सी 11 खो जाने की शिकायत थाना द्वाराहाट मे दर्ज कराई गई थी।
खोया मोबाइल किया सुपुर्द-
जिस पर साइबर सैल अल्मोडा की सहायता से उ0नि0 निखिलेश सिंह बिष्ट द्वारा उक्त मोबाईल फोन बरामद कर आवेदक रेवाधर पाण्डे उपरोक्त्त के सुपुर्द किया गया।
जताया आभार-
पुलिस द्वारा किये गये इस नेक कार्य के लिए आवेदक रेवाधर पाण्डे उपरोक्त्त द्वारा साईबर सैल अल्मोडा व थाना द्वाराहाट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
एक और उपलब्धि जुड़ेगी इसरो के नाम, चंद्रयान-3, आदित्य एल-1 के बाद भेजेगा तीसरा मिशन, शुक्र पर खोज का है प्लान
दुखद: उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव एसके दास का निधन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी जानकारी
दुखद: भारत में हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन का 98 साल की उम्र में निधन