September 29, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

द्वाराहाट पुलिस ने खोया हुआ मोबाईल फोन बरामद कर आवेदक को लौटाया

आवेदक रेवाधर पाण्डे पुत्र स्व0 श्री चन्द्र मणि पाण्डे निवासी ग्राम मेल्टा पोस्ट बग़्वालीपोखर द्वाराहाट जनपद अल्मोडा द्वारा दिनांक- 12.12.2021 को अपना मोबाईल फोन रियलमी सी 11 खो जाने की शिकायत थाना द्वाराहाट मे दर्ज कराई गई थी।

खोया मोबाइल किया सुपुर्द-

जिस पर साइबर सैल अल्मोडा की सहायता से उ0नि0 निखिलेश सिंह बिष्ट द्वारा उक्त मोबाईल फोन बरामद कर आवेदक रेवाधर पाण्डे उपरोक्त्त के सुपुर्द किया गया।

जताया आभार-

पुलिस द्वारा किये गये इस नेक कार्य के लिए आवेदक रेवाधर पाण्डे उपरोक्त्त द्वारा साईबर सैल अल्मोडा व थाना द्वाराहाट पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

error: Content is protected !!