April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

फ्रांस में नये वैरिएंट IHU ने दी दस्तक, वैज्ञानिकों ने ओमीक्रोन वैरिएंट से बताया ज्यादा घातक, जाने

दुनिया भर में एक बार फिर कोरोना अपना कहर बरपाने लगा है। हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं। देश में इस समय कोरोना के ओमीक्रोन वैरिएंट ने अपनी दशतक से तांडव मचाया है। इसी बीच फ्रांस से जुड़ी खबर सामने आई है।

टीका लगवा चुके लोगों को भी कर सकता है संक्रमित-

फ्रांस में वैज्ञानिकों ने एक और नए वैरिएंट ‘IHU’का पता लगाया है, जो ओमिक्रॉन से भी ज्यादा तेजी से फैलता है। वैज्ञानिकों की खोज में सामने आए  B.1.640.2 यानी IHU वैरिएंट के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह टीका लगवा चुके और एक बार संक्रमित हुए लोगों को भी शिकार बना सकता है।

कोरोना का नया वैर‍ि‍एंट IHU अन्य वैरिएंट से अधिक खतरनाक-

जिसमें यह बात सामने आ रही है कि IHU वैरिएंट 46 बार अपना रूप बदल चुका है। शोधकर्ताओं का कहना है कि इसमें 46 म्यूटेशन होते हैं। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट IHU कोविड के ओमिक्रोन व‍ैरिएंट के मुकाबले कहीं अधिक खतरनाक है। इसमें मल्टीप्‍लाई होने की क्षमता कोविड के ओमिक्रोन वैरिएंट के मुकाबले कहीं अधिक है। ऐसे में यह अधिक खतरनाक साबित हो सकता है। कोरोना के नए वैर‍ि‍एंट IHU से संक्रमि‍त होने के अभी तक फ्रांस से 12 मामले सामने आ चुके हैं। इससे अन्य देशों के साथ भारत को भी खतरा हो सकता है।