खेल मानव जीवन के विकास शारीरिक दक्षता,तंदरूस्ती,मानसिक स्वस्थता का आधार है । बालिकाओं के सर्वागीर्ण विकास में खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खेलों द्वारा बालिकाओं में त्वरित निर्णय क्षमता ,वस्तुओं की जानकारी ,आपसी प्रेम, साहस जैसे गुणों का स्वभाव में स्वतः ही विकास हो जाता है । खेल एक ओर जहां अनुशासन की सीख देता है वही दूसरी ओर स्वास्थ के दृष्टिकोण से भी इसके बहुत फायदे हैं । खेल महिलाओं और बालिकाअें के जीवन मेंं परिवर्तन लाने तथा उनके सशक्तीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है । खेलों के माध्यम से हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे तो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर परिवार की उचित देखरेख कर सकते हैं ।
टीमें विधानसभा अल्मोडा के गांव-गांव जाकर बालिकाओं से साझा कर उन्हें खेलों के प्रति जागरूक कर रही हैं
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के इन विचारों को उनकी सहयोगी टीमें विधानसभा अल्मोडा के गांव-गांव जाकर बालिकाओं से साझा कर उन्हें खेलों के प्रति जागरूक कर रही हैं । ताकि प्रत्येक बालिका शारीरिक दक्षता के खेलों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपना शारीरिक एवं मानसिक विकास कर सके ।
शारीरिक दक्षता के खेलों में अधिक से अधिक बालिकाओं को जोडने के अभियान के तहत श्री कर्नाटक की सहयोगी टीमों ने खोल्टा(अल्मोडा)तथा विकास खण्ड भैसियाछाना के ग्राम सभा पल्यूं में कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को जागरूक करने के साथ ही बैटमिंटन किट का वितरण किया । बैटमिंटन किट प्राप्त होने से बालिकाओं में एक अलग उत्साह दिखाई दिया, जो उन्हें खेलों के प्रति जोडने का एक अच्छा संकेत है ।
खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है
सहयोगी टीमों ने कार्यक्रम स्थल पर बालिकाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है । स्वस्थ शरीर और दिमाग को विकसित करने के लिये खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं । विभिन्न प्रकार के खेल हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में मदद करते हैं । साथ ही शारीरिक रूप से मजबूत होकर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर अपने माता -पिता व देश के गौरव को बढाया जा सकता है । उन्होंने कहा कि शारीरिक दक्षता के खेलों में लगातार प्रतिभाग करना चाहिये ताकि व्यायाम,खेलकूद,मनोरंजन के द्वारा वे अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बना सकें ।
नशा/मादक पदार्थ समाज में बुरी तरह हावी हो चुका है
सहयोगी टीमों ने अवगत कराया कि पूर्व दर्जा मंत्री श्री कर्नाटक द्वारा अल्मोडा विधानसभा की समस्त ग्राम सभाओं,तोकों में बालिकाओं/युवाओं को खेलों से जोडने की जो मुहिम चलायी गयी है उसके अन्तर्गत अधिकांश ग्राम सभाओं को आच्छादित कर दिया गया है तथा शेष ग्रामों/तोकों में यह कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत बालिकाओं को बैटमिंटन/वालीबाल तथा युवाओं को क्रिकेट,फुटवाल तथा वालीवाल किटों का वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है । उन्होंने श्री कर्नाटक का संदेश दिया कि आज नशा/मादक पदार्थ समाज में बुरी तरह हावी हो चुका है जो युवाओं को खोखला करने का काम कर रहा है । जिससे युवा मानसिक व शारीरिक रूप से अक्षम हो रहे हैं तथा अनेक बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। उन्होने समाज में तेजी से फैल रहे नशे रूपी दानव से युवाओं को दूर रहने तथा खेलों से जुडने का आह्वान किया ।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर मुख्य रूप से गिरीश बिष्ट,डा.करन कर्नाटक,हेम चन्द्र जोशी, ममता तिवारी,निर्मला काण्डपाल,शिवानी,मीरा,स्नेहा,चित्रा खाती,हर्षिता तिवारी,रश्मि काण्डपाल,दिव्या पाटनी, मीना भट्ट ,किरन कोरंगा आदि उपस्थित थे ।