अल्मोड़ा: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज होटल शैलेश में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी व प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर किया ।
कार्यकर्ताओं व संगठन के बल पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं का भाजपा नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताते हुए टिकट देकर जो जिम्मेदारी दी है उस पर वह पार्टी कार्यकर्ताओं व संगठन के बल पर खरा उतरने का विश्वास दिलाया ।
प्रत्याशी के समर्थन में जुड़ने का आह्वान किया
इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि कार्यकर्ताओं को 14 फरवरी तक जी जान से पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जुड़ने का आह्वान किया । तथा कहा कि भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में विकास के अनगिनत काम किए हैं और विकास कार्यों के आधार पर भारतीय जनता पार्टी जनता के समक्ष जाएगी तथा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान की अपील करेगी ।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पार्टी प्रत्याशी कैलाश शर्मा, विधानसभा प्रभारी सचिन साह, प्रवासी जिला सह प्रभारी रवि नेगी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविंद बिष्ट, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश बहुगुणा, नगर अध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, प्रदेश मंत्री किरण पंत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष हरीश कंनवाल, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष धर्मवीर आर्य, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष कैलाश गोस्वामी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सुनील बिष्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष राजा खान, नगर महामंत्री सभासद मनोज जोशी, नगर उपाध्यक्ष देवेंद्र सत्यपाल, बीना नयाल, माया जोशी, मनोज वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष तुषार कांत शाह, जिला सोशल मीडिया प्रभारी पूनम पालीवाल, जिला प्रभारी गोविंद मटेला, कृष्ण बहादुर सिंह, जिला मंत्री सुरेंद्र मेहता, रणजीत सिंह भंडारी, गोकुल मेहता, दीपक पांडे, प्रकाश भट्ट, संजय डालाकोटी, एसएस पथनी, डॉ बी डी एस नेगी, केसर सिंह, धर्मेंद्र बिष्ट, सभासद अमित साह मोनू, दीपक वर्मा, अजीत कार्की, राजीव गुरुरानी, मनीष जोशी, महेश बिष्ट, ख्याली पांडे, अजय वर्मा, नमन गुरूरानी, राजेंद्र बिष्ट, आनंद कंनवाल, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अर्जुन बिष्ट, आशीष गुरुरानी, चंपा पांडे, कमला भट्ट, गीता जोशी, रेखा आर्य, आशीष कुमार, रमेश लाल, पीयूष कुमार, राजेंद्र कुमार, लोकेश कालाकोटी, मनीष बिष्ट, हरीश बिष्ट, पारस कांडपाल, आशीष जोशी, रवि कुमार, संतोष जोशी सहित हवालबाग मंडल अल्मोड़ा ग्रामीण मंडल नगर मंडल अल्मोडा व भैंसियाछाना मंडल के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।