आज 26 जनवरी है। आज पूरे देश में जश्न के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। आज 73वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। आज दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ब्रह्मकमल पहाड़ी टोपी पहनकर एक बार फिर देवभूमि से अपने गहरे जुड़ाव का संदेश दिया।
उत्तराखंड टोपी की यह है खासियत-
आज के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की शॉल और उत्तराखंड की टोपी पहनी । प्रधानमंत्री की टोपी की विशेषता यह है कि यह टोपी उत्तराखंड राज्य की है और उसमें उत्तराखंड का ही राज्य पुष्प ब्रह्मकमल अंकित है। ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है। इसे देवपुष्प भी कहा जाता है। केदारनाथ धाम में ब्रह्मकमल से पूजा संपन्न होती है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने हल्की भूरी सदरी, क्रीम कलर का कुर्ता और चूड़ीदार पैजामा पहना था।