1,941 total views, 5 views today
मलावी, मोज़ाम्बिक और मेडागास्कर में आए भीषण चक्रवात फ्रेडी में मरने वालों की संख्या दो सौ 70 से अधिक हो गई है। चक्रवात की वजह से इन देशों के तटवर्ती इलाकों में तेज बारिश हो रही है जिससे राहत प्रयासों में बाधा आ रही है। मलावी में इस चक्रवात से 60 हजार लोग प्रभावित हुए हैं। मोजाम्बिक में चक्रवात में मरने वालों की संख्या 21 हो गई हैं।
पीएम मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवात फ्रेडी से हुई तबाही पर शोक जताया और कहा कि इस कठिन घड़ी में भारत उनके साथ खड़ा है।
भारत इस कठिन समय में आपके साथ खड़ा है
मोदी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मलावी, मोजाम्बिक और मेडागास्कर में चक्रवात फ्रेडी के कारण हुई तबाही से व्यथित हूं। राष्ट्रपति लाजारूसचकवेरा, राष्ट्रपति फिलिप न्यूसी राष्ट्रपति एस ई राजोलीन, चक्रवात से प्रभावित लोगों और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। भारत इस कठिन समय में आपके साथ खड़ा है।”
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील