उत्तराखंड: यहां संदिग्ध हालत में मिला युवक का शव, नहीं हुई शिनाख्त


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां ऋषिकेश में संदिग्ध हालात में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सड़क किनारे मिला शव-

जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस के मुताबिक गुरुवार को मायाकुंड स्थित निर्मल आश्रम हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे एक युवक का शव संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे लिया। मृतक की पहचान का प्रयास किया गया। लेकिन पहचान नहीं हो पाई। कोतवाल रवि सैनी ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 30 से 35 वर्ष के बीच है। वही युवक की शिनाख्त नहीं हुई है। शव को मोर्चरी में रखा गया है।