अल्मोड़ा: इन मार्गों में नहीं घूमे रोडवेज के पहिए

सोमवार को चालकों की कमी के चलते डिपो से पांच मार्ग पर रोडवेज़ के पहिए जाम रहे । जिससे यात्रीगण को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

इन मार्गों में नहीं घूंमे रोडवेज के पहिए

प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यानी सोमवार को
अल्मोड़ा से अल्मोड़ा-धरमघर, अल्मोड़ा-टनकपुर, धरमघर-दिल्ली और बागेश्वर-देहरादून मार्ग में बस सेवा संचालित नहीं हो पाई । जिसके चलते यात्रियों को अन्य वाहनों से यात्रा करनी पड़ी ।