April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: यहां जेल में बंद कैदी ने पुलिस को दी धमकी, कहीं यह बात

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां हल्द्वानी से एक मामला सामने आया है। हल्द्वानी में जेल में बंद कैदी और उसके साथियों ने जेल के प्रधान बंदीरक्षक को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकाया है।

जानें पूरा मामला-

जिस पर कैदी ने हल्द्वानी उपकारागार के बंदी रक्षक से कहा कि मेरा अंबाला जेल का रिकार्ड पता कर लेना। गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हूं, जेल में कोई दिक्कत हुई तो तेरे पूरे परिवार को मरवा दूंगा। इतना ही नहीं बंदी के दोस्तों ने भी मैसेज व वाइस कॉल कर मुंहमांगी कीमत देने व बंदी को परेशानी होने पर जान से मारने की धमकी दी है। बंदी कवि बिष्ट, बठल कॉलोनी, थाना लालरू, मोहाली पंजाब का रहने वाला है। उसके खिलाफ अंबाला, पंजाब व हल्द्वानी में लूट के सात मुकदमे दर्ज हैं। पेशी पर उसे अंबाला व पंजाब लेकर जाया जाता है। प्रधान बंदी रक्षक का कहना है कि बंदी कवि बिष्ट कारागार में अनुशासनहीनता करता रहता है। नियमों का उल्लघंन करता रहता है। बंदी खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताता है और कोर्ट में शिकायत कर झूठे मुकदमे में फंसवाने की धमकी देता है। लॉरेंस बिश्नोई पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर है। लॉरेंस बिश्नोई वही शख्स है, जिस पर मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या का आरोप लगा है।

मुकदमा दर्ज-

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।