JNU की नई कुलपति नियुक्त हुई शांतिश्री धुलिपुड़ी, जाने

देश के प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) की नयी कुलपति नियुक्त हो गयी है।

जेएनयू को मिली पहली महिला वाइस चांसलर-

यह जिम्मेदारी प्रोफेसर शांतिश्री धुलिपुड़ी को मिली है। इसके साथ ही जेएनयू को पहली महिला कुलपति मिल गई हैं। जारी नोटिस के मुताबिक, शांतिश्री धूलिपुडी का कार्यकाल पांच साल का होगा। यह उस दिन से शुरू होगा, जिस दिन शांतिश्री कार्यभार संभालेंगी।