अल्मोड़ा: मुक्ति दत्ता की भूमि की नीलामी स्थगित

जन जागृति समिति सचिव मुक्ति दत्ता की कुर्क भूमि 21 फरवरी को नीलाम नहीं हो पाएगी। चुनाव व्यस्तता को देखते हुए अब भूमि नीलामी की तिथि अगे बढ़ा दी गई है। जल्द ही प्रशासन की ओर से बकायेदार की भूमि नीलाम की तिथि निर्धारित की जाएगी।

अदायगी न किए जाने पर दोनों स्थानों की भूमि कुर्क की गई:

उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि जनजागृति समिति सचिव मुक्ति दत्ता के विरूद्व बहुउद्देशीय वित्त निगम की 96 लाख 45423 रुपये और अन्य अदायगी बकाया है। बकाया नहीं देने पर 10 जून 2020 को बकायेदार के नाम ग्राम बिनसर में 17 नाली 15 मुट्ठी और ग्राम माट में चार मुट्ठी भूमि कुर्की की स्वीकृति की जा चुकी है। एसडीएम ने बताया कि अचल संपत्ति के विक्रय के लिए मानकों के तहत अदायगी न किए जाने की दशा में दोनों स्थानों की भूमि कुर्क की गई है।

नीलामी की तिथि अलग से जारी होगी:

उन्होंने बताया कि वर्तमान में चुनाव की व्यस्तता के चलते 21 फरवरी को प्रस्तावित नीलामी को अग्रिम आदेशों तक स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि नीलामी की अगली तिथि अलग से जारी की जाएगी।