585 total views, 2 views today
आज दिनांक 26/04/2022 को जिला कन्ट्रोल रुम से प्रातः 04.35 बजे सूचना मिली कि सोमेश्वर रानीखेत रोड लोध के पास सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात बाधित हो गया है,जिससे बागेश्वर व गढ़वाल की ओर जाने वाले यात्री वाहन व ट्रक फसे हैं*। इस सूचना पर तत्काल थाना सोमेश्वर पुलिस टीम उ0नि0 जगत सिंह मय फोर्स मय आपदा उपकरणों के मौके पर पहुंचे तो आग लगने से सड़क पर पेड़ गिरने के कारण यातायात पूर्ण रुप से बाधित हो गया था । जिसे थाना-सोमेश्वर पुलिस द्वारा आपदा उपकरणों का प्रयोग कर काफी मशक्कत के बाद समय लगभग 05.30 पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया और यातायात को सुचारु किया गया ।


थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा अधीनस्थों की मीटिंग ली गई
आज दिनांक 26/04/2022 को उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद थानाध्यक्ष सोमेश्वर द्वारा अधीनस्थों की मीटिंग ली गई ।मीटिंग में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय अल्मोड़ा द्वारा अपराध गोष्ठी में दिये गये आदेश-निर्देशों से अवगत कराकर अनुरुप कार्य करने एवं पेशेवर अंदाज में पुलिसिंग करने एवं शान्ति व्यवस्था कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया,थाना क्षेत्रान्तर्गत फड़,फेरी लगाने वाले बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत