उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 फ़रवरी, मंगलवार फाल्गुन कृष्ण पक्ष, षष्ठी वि.सं. 2078)

Ten

◆ विदेशी नागरिकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले श्रीनगर गढ़वाल निवासी अनुराग उनियाल को उत्तराखंड पुलिस की एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। हवाई यात्रा और कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर यूरोप और मध्य अमेरिका के कई नागरिकों के साथ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप था। स्पेन पुलिस ने की तारीफ़।

◆ सियाचिन ग्लेशियर में लैंड स्लाइडिंग होने से कान्हरवाला निवासी 325 लाइट एडी हवलदार जगेंद्र सिंह चौहान शहीद हो गए। शहीद का पार्थिव शरीर 23 फरवरी तक पहुंचने की उम्मीद।

◆ एनटीपीसी की जल विद्युत परियोजना की सुरंग से मंगलवार को एक और शव बरामद हुआ है। शव की शिनाख्त दीपक टम्टा निवासी रविग्राम के रूप में हुई है। इसी महीने सुरंग से तीन शव बरामद हो चुके हैं।

◆ पिछले 24 घंटे में कोरोना के 171 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु हो गई।

◆ पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी में यह गुण है कि वे एक विनम्र व्यक्ति हैं।

◆ हाईकोर्ट ने हरिद्वार में धर्म संसद के नाम पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में जितेंद्र नारायण त्यागी उर्फ वसीम रिजवी की ओर से दायर जमानत प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद सरकार को 23 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए हैं।

◆ लमगड़ा पुलिस ने पोक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

◆ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी 10 मार्च को होने वाली मतगणना से जुड़ी विविध आयामों की जानकारी वर्चुवल बैठक के माध्यम से उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश और पंजाब के विभिन्न जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निग आफीसरों को दी गई है ।

◆ राज्यपाल गुरमीत सिंह ने आज राजभवन उद्यान में कार्यरत श्रमिकों को पुरस्कृत किया। राज्यपाल ने उद्यान कर्मियों के अथक परिश्रम, लगन और कौशल की प्रशंसा की। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि राजभवन उद्यान के विकास में यहां कार्यरत उद्यान कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।

◆ चंपावत जिले में आज तड़के एक वाहन खाई में गिर गया, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।