भारत बनाम श्रीलंका : भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा कर की विजयी शुरुवात

गुरूवार को श्रीलंका और भारत के बीच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में मैच खेला गया । सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हराकर  1-0 की बढ़त हासिल कर ली । श्रीलंका की टीम ने 6 विकेट खोकर 137 रन ही  बनाये  और 62 रन के बड़े अंतर से मैच हार गए ।

श्रीलंका ने पहले  की गेंदबाजी

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले टी20 में गेंदबाजी का फैसला किया । टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने ईशान किशन(89), श्रेयस अय्यर ने (57) और रोहित शर्मा ने (44) की धुंआधार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 199 रन का स्कोर बनाया । श्रीलंका के खिलाफ  भुवनेश्वर कुमार और वेंकटेश अय्यर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट झटका।