पुरुषों के टी-20 विश्व कप क्रिकेट मे भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ 24 अक्तूबर को होगा। इससे पहले भारतीय टीम आज दुबई में इंग्लैंड के साथ अभ्यास मैच खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार शाम साढे सात बजे शुरू होगा। बुधवार को दुबई में ही दूसरे अभ्यास मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा।
संयुक्त अरब अमारात और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया
रविवार की रात मस्कत में ग्रुप बी मुकाबलों में बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को छह रन से और ओमान ने पापुआ न्यू गिनी को 10 विकेट से हराया।
यह टूर्नामेंट पहले भारत में होना था लेकिन कोविड महामारी के कारण इसे संयुक्त अरब अमारात और ओमान में स्थानांतरित कर दिया गया।