March 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

कुवैत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में आग लगने से कई लोग हुए घायल

कुवैत की सबसे बड़ी तेल रिफाइनरी में सोमवार को आग लग गई, जिससे कई लोग घायल हो गए, लेकिन साइट संचालन या पेट्रोल निर्यात में कोई रुकावट नहीं आई। राजधानी कुवैत शहर से लगभग 40 किलोमीटर दक्षिण में ईरान के ठीक सामने खाड़ी तट पर स्थित मीना अल-अहमदी सुविधा के ऊपर धुएं के गुबार उठे।


प्राथमिक उपचार दिया गया

कुवैत नेशनल पेट्रोल कंपनी ने शुरू में यह कहा था कि कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन बाद में एक ट्वीट में श्रमिकों को चोटें आने और दम घुटने की जानकारी दी। इसने कहा कि घायलों को घटनास्थल पर प्राथमिक उपचार दिया गया था।

प्रतिदिन लगभग 24 लाख बैरल पेट्रोल का  होता है उत्पादन 

कंपनी ने कहा कि दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की प्रक्रिया में थे। मीना अल-अहमदी रिफाइनरी 1949 में शुरू हुई थी। यह कंपनी की तीन रिफाइनरियों में सबसे बड़ी है जिसमें प्रति दिन लगभग 4 लाख 66 हजार बैरल पेट्रोल का उत्पादन होता है। खाड़ी के अमीरात में प्रतिदिन लगभग 24 लाख बैरल पेट्रोल का उत्पादन  होता है, जिसमें से अधिकांश का निर्यात किया जाता है।