उत्तराखंड: यहां निकाली गई खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ देहरादून में खाटू श्याम बाबा की निशान यात्रा गढ़ी डाकरा क्षेत्र में निकाली गई।

खाटू श्याम बाबा की आठवीं निशान यात्रा-

इस संबंध में खाटू श्याम मंडल के अध्यक्ष हरिराम गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में खाटू श्याम का मेला लगा है। इस मौके पर दून में निशान यात्रा निकाली गई है। जिसमें यह खाटू श्याम बाबा की आठवीं निशान यात्रा है।