बागेश्वर: घर के पास रखे घास के ढेर में लगी आग, फायर टीम और स्थानीय लोगों की मदद से बुझाई गई आग


दीपावली का त्योहार है। लोग पटाखे जलाकर जश्न मना रहे हैं। इसी बीच दिनांक 05-11-2021 को डीसीआर से माध्यम से फायर सर्विस बागेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि बिलौना क्षेत्र में आग लगी है।

घास के ढेर में लगी थी आग-

इस सूचना पर एफ0एस0एस0ओ0 श्री महेश चंद्र, प्रभारी फायर सर्विस बागेश्वर शीघ्र ही फायर टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए और वहां पहुंचकर देखा तो आग श्रीमती लीला देवी ग्राम तल्ला बिलौना के घर के पास रखे घास के ढेर (लुट्टे) में लगी थी।

मदद से बुझाई गई आग-

इस पर फायर टीम द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से मोटर फायर इंजन से चार होज पाइप फैलाकर पम्पिंग कर पानी से आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया।