अल्मोड़ा: नेहरू युवा केंद्र द्वारा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन के लिए युवाओं को जागरूक किया गया

नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा के जिला युवा अधिकारी  दिवाकर भाटी  के तत्वधान में आत्मनिर्भर भारत पर दिनाँक 7/03/2022  को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में कैरियर मार्गदर्शन एवं कैरियर मेला कार्यक्रम करवाया गया।
रिसोर्स पर्सन डॉ लल्लन सिंह और ध्रुव टम्टा  उपस्थित रहे।

युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन के बारे में जागरूक किया गया

इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन द्वारा  युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन के बारे में जागरूक किया गया । धुरुव जी द्वारा रंगमंच ओर थिएटर के बारे में ओर डॉ लल्लन जी द्वारा योगा ओर अन्य विषय पर जानकारियां दी गयी।

मौजूद लोग

इस कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी,वॉलिंटियर महेंद्र सिंह महरा,संदीप सिंह नयाल,आरुषी बिष्ट,चंदन,धीरज आदि उपस्थित रहे।