उत्तराखंड: वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, मौत


उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। यहाँ सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

चाची और चचेरी बहन की तेरहवीं में शिरकत कर लौट रहा था युवक-

जानकारी के अनुसार आदर्श नगर निवासी मनोज कुमार (38) पुत्र प्रताप सिंह अलीगंज रोड पर बहल पेपर मिल में सीनियर वेल्डर के पद पर कार्यरत था। जो सोमवार की शाम वह अपने चाची जयंती और चचेरी बहन नीशू की तेरहवीं में शामिल होने के लिए ग्राम टांडा अफजल (ठाकुरद्वारा) गया था। जिनकी निखिल उर्फ सोनू नाथ ने 27 फरवरी को पाटल से प्रहार कर हत्या कर दी थी और बाद में खुद आत्महत्या कर ली थी। जो सोमवार की शाम जसपुर होते हुए बाइक से काशीपुर लौट रहा था। तभी वाहन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।