April 20, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम ने बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के लिए कसार देवी व नगर में विभिन्न जगहों पर बैनर व पम्पलेट लगाकर लोगों को किया जागरुक

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन पर विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व मे अल्मोड़ा पुलिस की आँपरेशन मुक्ति टीम द्वारा अल्मोड़ा नगर से लगे कसार देवी क्षेत्र व नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर आमजनमानस को बाल भिक्षावृत्ति व बाल अपराधों के प्रति जागरुक करने हेतु बैनर पम्पलेट चस्पा किये गये।

पुलिस का अभियान-

जिस पर लोगों से बालभिक्षावृत्ति की रोकथाम में अपना अमूल्य योगदान देने व अपने आस-पास होने वाले बालश्रम एवं बाल भिक्षावृत्ति की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई। आपरेशन मुक्ति का उद्देश्य भिक्षावृत्ति में लगे बच्चों को भिक्षा से शिक्षा की ओर अग्रसर कर उनके भविष्य को उज्जवल बनाना है।

यह लोग रहें मौजूद-

अभियान के दौरान आँपरेशन मुक्ति टीम के कानि0 अनिल कुमार, कानि0 बालम सिंह, महिला का0 पायल मौजूद रहे।