यहां वनाग्नि की रोकथाम के लिए वन प्रभाग द्वारा
गाँव -गाँव जाकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें लोगों को वनों को बचाने की जानकारी दी जा रही है ।
बद्रीनाथ-केदारनाथ में गाँव गाँव जाकर चलाया जा रहा जनजागरण अभियान
चमोली जिले में वनाग्नि की रोकथाम के लिए बद्रीनाथ-केदारनाथ वन प्रभाग गाँव गाँव जाकर जनजागरण अभियान चला रहा है। अभियान के तहत लोगों को आग से वनों को बचाने की जानकारी दी जा रही है l ग्राम प्रधानों की अगुवाई में जगह -जगह जनजागरण यात्रा निकाल कर गोष्ठियां की जा रही है।जिसमें महिला मंगल दल, सामाजिक कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे है ।
आग से होने वाले दुष्प्रभावाे तथा वनों को आग से बचाने की दी जा रही जानकारी
केदारनाथ वन प्रभाग की रैंजर आरती मैठाणी ने बताया कि ग्रामीणों को आग से होने वाले दुष्प्रभावाे तथा वनों को आग से बचाने की जानकारी भी दी जा रही है l