2,479 total views, 2 views today
अल्मोड़ा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा सभी थाना/ चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र तथा जनपद की सीमाओं में बने बैरियरों में अवैध रूप से गाँजा/चरस व अन्य नशीली पदार्थो की तस्करी कर रहे तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
75000.00 रु0 की गांजा बरामद, दो गिरफ्तार
इसी क्रम में दिनांक- 24.10.2021 को उ0नि0 सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट एवं एसओजी अल्मोड़ा की संयुक्त टीम द्वारा दौराने ईकूखेत पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के पास दो व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर सूरज पुत्र देवेन्द्र सिंह, अनमोल पुत्र महिपाल सिंह निवासीगण भदगांव रोशनपुर जिला मुरादाबाद यूपी को चैक करने पर दोनों के कब्जे से दो कट्टों में क्रमशः 9.4 किग्रा0, 5.98 किलोग्राम अवैध गांजा कीमत करीब 75000.00 रु0 बरामद कर NDPS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम –
इसी सम्बन्ध में उ0 नि0 सुशील कुमार थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया की पूछताछ में बताया कि वह गांजा को बेचने हेतु सराईखेत से रामनगर ले जाने के फिराक में थे। चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष सल्ट सुशील कुमार,
कानि0 गुरमेज सिंह, कानि0 संजू, कानि0 मनमोहन सिंह एसओजी, शामिल रहे ।
More Stories
अल्मोड़ा: एस. एस .जे.परिसर में आयोजित सामुदायिक कार्यशाला में समाज से अच्छी आदतें ग्रहण करने और उनका अनुसरण करने के लिए छात्रों को किया गया प्रेरित
अल्मोड़ा: यहां 13 से 15 अप्रैल तक आयोजित होगा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (22 मार्च, बुधवार, चैत्र, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा, वि. सं. 2080)