March 28, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: UPWWA की एक और शानदार पहल: पुलिस परिवार के बच्चों के लिए स्थापित किया गया कम्प्यूटर कक्ष

अल्मोड़ा: UPWWA उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है, स्थापना के बाद से डॉ0 अलकनन्दा अशोक अध्यक्ष UPWWA उत्तराखण्ड महोदया द्वारा पुलिस परिवार का बखूबी ध्यान रखकर लगातार कल्याणकारी कार्य करवाये जा रहे है।  इसी क्रम में UPWWA द्वारा अब एक और नई पहल की गयी है, अल्मोड़ा पुलिस परिवार के बच्चों हेतु कम्प्यूटर कक्ष स्थापित किया गया।

बच्चों हेतु कम्प्यूटर कक्ष स्थापित किये जाने का निवेदन किया गया था

जिलाध्यक्ष UPWWA महोदया श्रीमती हेमा बिष्ट द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के साथ किए गए लगातार की गई गोष्ठियों में समस्या सुझाव पर हुई वार्ता में महिलाओं ने बच्चों हेतु कम्प्यूटर कक्ष स्थापित किये जाने का निवेदन किया गया था। 
जिलाध्यक्ष महोदया द्वारा निवेदन पर पुलिस परिवार के कल्याण हेतु पुलिस लाईन अल्मोड़ा में कम्प्यूटर कक्ष स्थापित किया गया है।

कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया

आज दिनांक 24.10.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा श्री पंकज भट्ट द्वारा पुलिस लाईन अल्मोड़ा में कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण कर कम्प्यूटर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
UPWWA का महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की पहल में कम्प्यूटर कक्ष में प्रशिक्षक के रूप में पुलिस परिवार की ही बालिका कु0 तनुजा पाठक पुत्री  हे0का0प्रो0 नवीन पाठक को शैक्षिक योग्यता के आधार पर प्रशिक्षक नियुक्त करने का सराहनीय कार्य किया गया है।
कम्प्यूटर कक्ष में निर्धारित समयानुसार पुलिस परिवार के बच्चों को कम्प्यूटर में दक्ष किए जाने हेतु लगातार प्रशिक्षण जारी रहेगा।
कम्प्यूटर कक्ष में वर्तमान में 06 कम्प्यूटर स्थापित किए गए है। अगले चरण में इच्छुक महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जायेगा

यह लोग रहे शामिल

कम्प्यूटर प्रशिक्षण शुभारम्भ में प्रतिसार निरीक्षक/नोडल अधिकारी upwwa श्री जितेंद्र पाठक, उ0नि0 दामोदर कापड़ी/पीआरओ हेमा ऐठानी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।