April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सिक्योरिटी चेक से बचने के लिए कैदी ने निगला मोबाइल, छः महीने बाद हुआ कुछ ऐसा , जाने पूरा मामला

आपने अक़सर सुना ही होगा की मुज़रिम क़ानून से बचने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हुए पाये जाते हैं। आज हम आपको एक ऐसी अजीबोगरीब घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कैदी ने जेल में सिक्योरिटी चेक से बचने के लिए मोबाइल फ़ोन को निगल गया।

6 महीने तक पेट के अंदर पड़ा रहा मोबाइल फ़ोन

Egypt के व्यक्ति को कुछ समय से पेट दर्द हो रहा था। और खाना पचाने में भी दिक्कत आ रही थी, इसलिए वह  अस्पताल गया, चेकअप के बाद जब वह व्यक्ति  एक्स-रे कराने पहुंचा तो रिपोर्ट्स देखकर सबकी आँखें फटी की फटी रह गयी क्यूंकि व्यक्ति के पेट में एक मोबाइल फोन नज़र आ रहा था। दरअसल 6 महीने पहले एक सिक्योरिटी चेक से बचने के लिए इस अपराधी ने अपना मोबाइल फ़ोन निगल लिया था। ऑपरेशन के बाद वह व्यक्ति तो ठीक हो गया है लेकिन 6 महीने पेट में रहने के बाद मोबाइल फ़ोन बुरी तरह नष्ट हो चुका है।

पहले भी कई बाऱ निगला मोबाइल

व्यक्ति ने डॉक्टर्स को बताया कि जब वह जेल में था तो उसके पास एक मोबाइल फोन था। जब भी जेल में तलाशी ली जाती थी तो वह अपने फोन को प्लास्टिक की थैली में लपेट कर निगल लेता था। बाद में मलद्वार के जरिये वह फोन वापिस बाहर आ जाता था। लेकिन एक दिन अचानक जांच होने केई वजह से उस व्यक्ति को फोन लपेटने के लिए पॉलिथिन नहीं मिली और जल्दबाजी में उसने फोन को ऐसे ही निगल लिया और मोबाइल पेट में ही कहीं फंस कर रह गया। 6 महीने बाद जब व्यक्ति की परेशानी बढ़ने लगी तो उसने अस्पताल जाने का निर्णय लिया।