आज बुधवार को बीजेपी नेता पुष्कर सिंह धामी 12 वें मुख्यमंत्री के रूप में दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे ।
कार्यक्रम देहरादून के परेड मैदान में दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया जाएगा ।आज मुख्यमंत्री धामी के अलावा कई मंत्रियों को शपथ दिलाने की सम्भवना जताई जा रही है ।
कई दिग्गज नेता होंगे शामिल
सूत्रों से पता चला है कि शपथ ग्रहण समारोह में
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा व कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के भी शामिल होने की संभावना है ।
इतने बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
परेड मैदान में शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12.30 बजे आरंभ हो जाएगा। पीएम मोदी 2.10 बजे परेड मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जबकि शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर ढाई बजे से आयोजित किया जाएगा ।