बागेश्वर: यहाँ दुकानों से पकड़ी 20 किलो पॉलीथिन… साढ़े तीन हजार का जुर्माना वसूला

कपकोट, भराड़ी तथा अन्य स्थानों पर व्यापारी जमकर पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। मंगलवार की सुबह नगर पंचायत के अधिकारियों ने छापेमारी की तो 20 किलो पॉलीथिन जब्त की है। व्यापारियों से साढ़े तीन हजार रुपये का हर्जाना भी वसूला गया। एक सप्ताह में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। लगातार हो रही कार्रवाई कारोबारियों में हड़कंप मचा है।

20 किलो पॉलीथिन जब्त कर वसूला दंड:

ईओ नवीन कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कर्मचारियों ने भराड़ी, पुल बाजार, मंडलखेत तथा ब्लॉक के पास छापेमारी की। यहां कई दुकानों से 20 किलो पॉलीथिन जब्त की गई। व्यापारियों ने तीन हजार पांच सौ रुपये का अर्थदंड वसूला गया।

अभियान आगे भी जारी रहेगा:

ईओ ने कहा कि पॉलीथिन के खिलाफ उनका अभियान तब तक चलता रहेगा, जब तक व्यापारी इसका उपयोग करना बंद नहीं कर देते हैं। किसी भी हालत में पॉलीथिन का उपयोग नहीं होने दिया जाएगा। दो बार पकड़े जाने वाले व्यापारियों पर बड़ी कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

मौजूद थे:

इस मौके पर सनी शर्मा, रवींद्र मेहता, सुंदर कोरंगा, छोटेलाल, सूरज ऐठानी मौजूद थे।