दिनांक 19/12/2021 को वादिनी/ पीड़िता द्वारा थाना जाजरदेवल में लिखित तहरीर दी गई कि एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे WhatsApp पर अश्लील तथा आपत्तिजनक फोटो भेजे जा रहे हैं, जिससे वादिनी की छवि धूमिल हो रही है। तहरीर के आधार पर थाना जाजरदेवल में धारा- 509 भादवि0 व 67 I.T. एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
टीम गठित की गयी
पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़, श्री मोहन चन्द्र पाण्डे व थानाध्यक्ष जाजरदेवल, श्री कुलदीप सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी- पतारसी करते हुए सर्विलांस की मदद से दिनांक 03.01.2022 को अभियुक्त देव सिंह पुत्र खडक सिंह, निवासी गलाती, धारचूला जिला-पिथौरागढ़ को आर्मी कैम्प चर्मा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा0 न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
उ0नि0 जसवीर सिंह, चौकी प्रभारी वड्डा, थाना जाजरदेवल,उ0नि0 प्रियंका इजराल- प्रभारी सर्विलांस, कानि0 सुरेंद्र मनराल – थाना जाजरदेवल,
कानि0 दीपक फर्त्याल – थाना जाजरदेवल, कानि0 राजेन्द्र ओली – चौकी गलाती, कानि0 अरविन्द कुमार – साइबर/सर्विलांस सैल शामिल रहे ।
More Stories
Asian Games 2023: बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने जीता पहला मैच, गोल्ड मेडल के लिए चीन से सामना
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई