उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (30 मार्च, बुधवार , चैत्र कृष्ण , पक्ष , त्रयोदशी , वि. सं. 2078)

Ten

◆ आगामी 06 मई से शुरू हो रही श्री केदारनाथ यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए संबंधित विभागों द्वारा इसके लिए की जाने वाली तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

◆ विधानसभा सत्र के आज दूसरे दिन देहरादून स्थित एक निजी विश्वविद्यालय के पत्रकारिता स्नातक व स्नातकोत्तर में अध्ययनरत 30 छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी। सदन की कार्यवाही देखने के बाद ये छात्र-छात्राएं काफी उत्साहित नजर आए।

◆ राजभवन में लगाए गए मधुमक्खी के बक्सों से बुधवार को 30 किलोग्राम शहद निकाला गया। कीरब 20 दिन पहले वसंतोत्सव के दौरान भी राजभवन में रखे मधुमक्खी के इन बक्सों से 40 किलोग्राम शहद निकाला गया था। राजभवन में मेलीफेरा प्रजाति की मधुमक्खियां रखी गई हैं।

◆ विधानसभा अध्यक्ष ने बेहतर काननू व्यवस्था के लिए पुलिस की सराहना की। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी सबसे पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

◆ हाईकोर्ट नैनीताल ने बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में छात्रों की रैगिंग के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को अंतिम अवसर देते हुए 20 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा है।

◆ उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखंड जयहरीखाल के अंतर्गत जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैण में एक अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों से बातचीत करेंगे।

◆ बुधवार को कोरोना संक्रमण के 07 नए मामले मिले जबकि 01 मरीज स्वस्थ हुआ है।

◆ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों को विभागों का बंटवारा कर दिया है। मुख्यमंत्री ने अपने पास गृह, राजस्व, सूचना, औद्यागिक विकास, खनन, आबकारी, पेयजल, ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा, आपदा प्रबंधन व नागरिक उड्डयन समेत सर्वाधिक 23 विभाग रखे हैं।

◆ उत्तराखण्ड में अब पति-पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर शासन ने योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले लाभ को अब पात्र पति और पत्नी दोनों को देने का शासनादेश जारी कर दिया है।

◆ राज्य विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत आज पूर्व विधायक हरबंस कपूर और गोपाल ओझा को श्रद्धांजलि देकर हुई। वहीं हरबंस कपूर को याद करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भावुक हो गए।

◆ रुद्रप्रयाग में आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा को लेकर पुलिस ने तैयारियां शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने आज व्यापारी और टैक्सी यूनियन से जुड़े लोगों के बीच एक बैठक की। जिसमें बेहतर यातायात व्यवस्था और यात्रा से जुड़े विषयों को लेकर कई सुझाव मांगे गए।