प्रदेश के राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में केंद्रीय विद्यालयों की तर्ज पर शिक्षकों की तैनाती होगी। शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को सेवा नियमावली का प्रस्ताव करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा और अगले दो महीने के भीतर नियमावली लागू की जाएगी। गौरतलब है कि 2003 में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय खुले, लेकिन स्कूलों के शिक्षको के लिए अलग से कोई सेवा नियमावली न होने से वर्तमान में इन स्कूलों में तीन तरह के शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे हैं।
प्रदेश में नई शिक्षा नीति को इसी सत्र से लागू किया जाएगा
शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा है कि प्रदेश में नई शिक्षा नीति को इसी सत्र से लागू किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने देहरादून में माध्यमिक और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में ये बात कही। उन्होंने अधिकारियों को जल्द ड्राफ्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
डॉ रावत ने कहा कि पहले चरण में प्री-प्राइमरी, बाल वाटिका और उच्च शिक्षा में इसे लागू किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक कलेंडर तैयार करने और समय पर कुलपतियों की नियुक्ति के निर्देश दिए।
2 हजार से अधिक पदों के लिए भी जल्द डीपीसी कराने के निर्देश दिए
उन्होंने माध्यमिक शिक्षा में लेक्चरर के 2 हजार से अधिक पदों के लिए भी जल्द डीपीसी कराने के निर्देश दिए। डॉ रावत ने उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियोें को विश्वविद्यालयों में डीजी लॉकर की व्यवस्था को भी जल्द लागू करने को कहा। उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को ऑनलाइन डिग्री मिल सकेगी।