अल्मोड़ा: नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोपी हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार

जिले के हवालबाग ब्लॉक में नाबालिक से दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। युवक पर नाबालिक को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार कर लिया है।

फेसबुक से हुई दोस्ती हरियाणा लेकर हुआ था फरार

हवालबाग ब्लाक के एक गांव में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। फेसबुक में दोस्ती के बाद युवक पर नाबालिग को बहला फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने का आरोप है।

सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नाबालिक को किया बरामाद

हवालबाग ब्लॉक के एक गांव में कुछ दिन पहले एक नाबालिक घर से अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद परिजनों ने राजस्व क्षेत्र में नाबालिक के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सर्विलांस से मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने नाबालिग को हरियाणा के हिसार से सोनू (23) पुत्र महेंद्र सिंह के कब्जे से बरामद कर लिया है। पुलिस ने नाबालिक को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया जबकि आरोपित के विरुद्ध पोक्सो अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

आरोपी के खिलाफ पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज

कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि आरोपीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।