हल्द्वानी: व्यापार मंडल के पदाधिकारी के घर पर हुई चोरी का खुलासा करने की मांग

हल्द्वानी में प्राचीन शिव मंदिर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य और प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला कोषाध्यक्ष शिव कपूर के घर पर चोरी हुई थी। लोगों ने चोरी का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर शिव मंदिर कमेटी के सदस्यों ने हरिमोहन अरोड़ा के नेतृत्व में एसएसपी से मुलाकात की।

जल्द मामले का खुलासा करने की मांग

कमेटी के अध्यक्ष डीके गुप्ता ने कहा कि 6 दिन के बाद भी चोरों को पुलिस पकड़ने में नाकाम हुई है। व्यापारी नेता हर्ष वर्द्धन पांडे ने कहा कि शहर में आये दिन हो रही चोरी की घटना से व्यापारियों में रोष व्याप्त है। जल्द इस चोरी का खुलासा किया जाए।

जल्द मामले का खुलासा करने का अश्वासन

एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि उक्त मामले की जांच सीओ हल्द्वानी कर रहे हैं। इस पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने सीओ से भी मिलकर मामले के जल्द खुलासे की मांग की। एसएसपी और सीओ ने जल्द मामले का खुलासा करने का अश्वासन दिया है।

उपस्थित रहे

मिलने वालों में नंदकिशोर लाला जायसवाल, चंद्र शेखर दानी, अमित असवानी, अशोक सिंधी, सुशील कुमार, सुशील गुप्ता, मोटू असवानी, पुरन सागर आदि मंदिर कमेटी पदाधिकारी एवं व्यापारी उपस्थित रहे।