अल्मोड़ा-जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज गांधी पार्क में धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्राधिकरण समाप्त करने की मांग तेज-
सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से अल्मोड़ा की जनता सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले प्राधिकरण समाप्ति की मांग को लेकर आन्दोलनरत है लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।इस अवसर पर समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि संघर्ष समिति पिछले पांच वर्षों से लगातार जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर संघर्षरत है लेकिन सरकार ने कुछ माह पूर्व प्राधिकरण को स्थगित करके इस मुद्दे पर अपनी इतिश्री कर ली।उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ते के नशे में चूर है इसी कारण पिछले पांच वर्षों से जनता के आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है।श्री जोशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर 2017 में तुगलकी फरमान से इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया था जिसका लगातार संघर्ष समिति एवं जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है।
मांग पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन-
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट रूप से यह जान ले कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।समिति के प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने सूबे के मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित में अविलम्ब जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त कर भवन मानचित्र स्वीकृति के समस्त अधिकार नगरपालिका को दिए जाएं।उन्होंने कहा कि सर्वदलीय संघर्ष समिति लगभग पांच सालों से जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर लगातार धरने,प्रदर्शन,ज्ञापन आदि का कार्यक्रम कर रही है जिसे सरकार ने गंभीरता से लेना चाहिए और पर्वतीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरन्त इस जनविरोधी जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करना चाहिए।
यह लोग रहें शामिल-
धरने की अध्यक्षता समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी तथा संचालन कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक ने किया। धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी,कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,प्रताप सत्याल,चन्द्रमणि भट्ट,लक्ष्मण सिंह ऐठानी,एन०डी०पाण्डे,ललित मोहन पन्त,एम०सी०काण्डपाल,राजू गिरी,चन्द्रमणि भट्ट,महेश आर्या,तारा चन्द्र साह,नवीन जोशी,दीवान राम आर्य,सभाषद हेम तिवारी,अख्तर हुसैन,ललित मोहन जोशी,हेम जोशी,पुष्कर पाण्डे सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।