अल्मोड़ा: सेना भर्ती न होने से नाराज‌ युवाओं ने निकाली हुंकार रैली, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां आज‌ शनिवार को युवाओं ने रैली निकाली। सेना भर्ती रैली न होने से नाराज युवाओं ने हुंकार रैली निकाली।

युवाओं ने निकाली रैली-

जिसमें युवाओं ने गांधी पार्क में जमा होकर जमकर प्रदर्शन किया। इसके अलावा जोरदार नारेबाजी की। इसके बाद युवाओं ने मिलन चौक-कचहरी बाजार होते हुए जूलूस निकाला।

भर्ती न होने से युवा नाराज-

इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने कहा कि पूर्व में सरकार साल में दो बार सेना भर्ती रैली का आयोजन करती थी। लेकिन कोरोना काल के बाद सेना की भर्ती नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 2 साल पहले सेना की भर्ती हुई थी, शारीरिक परीक्षा के बाद उसकी लिखित परीक्षा आज तक नहीं हो पाई है। युवाओं ने कहा कि लंबे समय से सेना की भर्ती ना निकल पाने से युवा अवसाद में हैं। युवाओं ने जल्द भर्ती कराने की मांग की है।