2,811 total views, 2 views today
पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आज दिनांक 11/5/2022 को जितेन्द्र पाठक प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा के नेतृत्व में सहजयोग ध्यान केंद्र अल्मोड़ा से आए प्रशिक्षक निरमेश श्रीवास्तव, डीएस रावत, मनीष कुमार, हेमा पंत, रश्मि श्रीवास्तव के द्वारा पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं संतुलित जीवन के उद्देश्य हेतु पुलिस लाइन मैदान में पुलिस अधिकारी /कर्म गणों को सहज योग ध्यान सिखाया गया।
किया प्रतिभाग-
जिसमें पुलिस लाइन व पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं से आए लगभग 55 कर्म गणों द्वारा सहज योग ध्यान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (30 मई 2023, मंगलवार), हिंदी पत्रकारिता दिवस
अल्मोड़ा: विभिन्न रोगों के उपचार के लिए भी कराया जा रहा है योगाभ्यास, योग विभाग ने की आमजनमानस से इस मुहिम से जुड़ने की अपील
14 साल की लड़की की मोबाइल के लिए सनक, टीचर ने छीना तो स्कूल में लगा दी आग, 20 लोगों की हुई मौत