March 24, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

सोमेश्वर: शराब पीकर उत्पात मचाने पर पुलिस ने 02 व्यक्तियो को किया गिरफतार

 3,467 total views,  6 views today

सोमेश्वर: दिनांक 09.09.2021 को शराब पीकर उत्पात मचाने की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष सोमेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा
टैक्सी स्टैंड सोमेश्वर के पास गणेश गिरी पुत्र बिशन गिरी निवासी ग्राम सिमखोला सोमेश्वर,
तथा गणेश सिंह पुत्र पूरन सिंह निवासी ग्राम भेटा सोमेश्वर को गिरफ्तार कर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी।

संयोजन शुल्क जमा करवाया गया

इसके अतिरिक्त सार्वजनिक स्थान में धूम्रपान करने पर 17 व्यक्तियों का कोटपा एक्ट के अंतर्गत चालान करते हुए ₹ 1700 संयोजन शुल्क जमा करवाया गया।