March 30, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

साईबर सैल की मदद से कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने 02 खोये मोबाईल बरामद कर शिकायतकर्ता के सुपुर्द किए

 2,909 total views,  2 views today


दिनांक 03.09.2021 को नंदी बिष्ट निवासी गरगूंठ खोल्टा जिला अल्मोड़ा द्वारा मोबाईल कहीं खो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा के आरक्षी कमल गोस्वामी ने खोये मोबाईल नम्बर पर काॅल कर मोबाईल फोन वापस देने का आग्रह किया। जिस व्यक्ति के पास मोबाइल था व रामपुर निवासी है। जिस पर आरक्षी कमल गोस्वामी के कठिन परिश्रम से आज दिनांक 11.09.2021 को नंदी देवी को उनका खोया मोबाइल लौटाया।

खोया मोबाइल लौटाया-

वही दिनांक 28.11.2020 को दीपक सुयाल निवासी ग्राम ममखोली पो0 ताकुला अल्मोड़ा द्वारा अपना मोबाईल फोन कहीं खो जाने के सम्बन्ध में कोतवाली अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज करायी गयी थी। इस सम्बन्ध में साईबर सैल अल्मोड़ा की सहायता से अल्मोड़ा पुलिस द्वारा उनका खोया मोबाईल बरामद कर आज दिनांक 11.08.2021 को  दीपक के सुपुर्द किया।

आभार जताया-

जिस पर अल्मोड़ा पुलिस एवं साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मोबाईल बरामद करने पर शिकायतकर्ता द्वारा अल्मोड़ा पुलिस एवं साईबर सैल अल्मोड़ा आभार व्यक्त किया गया।