अतिथि शिक्षक संगठन ने विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर आज मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कही यह बात-
जिसमें सौंपे ज्ञापन में कहा कि बीते दिनों राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में अतिथि शिक्षकों के सुरक्षित भविष्य को लेकर अतिथि अतिथि शिक्षकों के पदों को सुरक्षित किये जाने, मूल जनपदों में वापसी समेत मानेदय 15 हजार से 25 हजार किया गया। लेकिन दो माह बीते जाने के बाद अब तक केवल मानदेय को छोड़कर कोई भी प्रस्ताव पर शासनादेश जारी नहीं किया गया है। जिससे अतिथि शिक्षकों को अब अपने भविष्य की चिंता सताने लगी है।
दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का ऐलान-
इस दौरान संगठन ने प्रदेश संगठन के आहृवन पर 13 व 14 सितंबर को दो दिवसीय कार्य बहिष्कार का ऐलान किया और कहा कि जल्द शासनादेश जारी नहीं किया गया तो संगठन द्वितीय चरण में उग्र आंदोलन को बाध्य होगा।
यह लोग रहे मौजूद-
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में नरेंद्र वाणी, सुभाष जोशी, सुमित पांडे, हरीश चौहान, भावना ठाकुर, महेश मासीवाल, सुमन वर्मा, अभिलाषा थापा आदि शिक्षक मौजूद रहे।