3,211 total views, 2 views today
रानीखेत में आज मां नंदा देवी परिसर में कदली वृक्षों को लाकर 131 वें नंदा महोत्सव कार्यक्रम की धूम शुरू हो गयी है।
नंदा-सुनंदा की प्रतिमा निर्माण का कार्य आरम्भ-
जिसमें आज श्रद्धालुओं ने कदली वृक्षों को नगर परिक्रमा कराई और मंदिर परिसर लेकर आए। जिनसे नंदा-सुनंदा की प्रतिमा निर्माण का कार्य आरम्भ किया जाएगा। इस दौरान माधव कुंज स्थित ग्वेल देवता मंदिर में महिला मंडली ने भजन कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील