March 21, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

उत्तराखंड: चारधाम से जुड़े लोगों के हक-हकूक को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा- सीएम धामी

 2,659 total views,  2 views today

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  से आज चारधाम तीर्थ पुरोहित हक-हकूकधारी महापंचायत समिति के प्रतिनिधिमंडल ने भेंटवार्ता की। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि चारधाम देश-दुनिया के लिए आस्था के प्रमुख केंद्र हैं। सरकार का काम मंदिरों में अवस्थापना विकास को सुदृढ़ बनाना है।

हक-हकूक को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा जल्द शुरू हो, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। चारधाम से जुड़े लोगों के हक-हकूक को किसी भी प्रकार से प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।

चारों धामों से दो-दो तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाएगा

उन्होंने कहा कि देवस्थानम बोर्ड के तहत बनाई गई उच्च स्तरीय समिति चारधाम से जुड़े तीर्थ पुरोहित की बात सुनकर सरकार के समक्ष अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। समिति में चारों धामों से दो-दो तीर्थ पुरोहितों को भी शामिल किया जाएगा।