1,428 total views, 6 views today
भवाली से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर के धुलई गाँव से देर रात चोर 2 मोटरसाइकिल चुरा ले गए। जिसकी शिकायत वाहन स्वामियों ने भीमताल पुलिस से की है।
मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर वाहन स्वामियों ने चोरी की जताई आशंका
ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने बताया कि बुधवार देर रात चोर गाँव के सड़क किनारे खड़ी शेखर चन्द्र उप्रेती की हीरो होंडा सुपर स्पलेंडर संख्या यूए 04 सी 9237 व हरीश चंद्र उप्रेती को प्लेटिना बाइक संख्या यूके 04 जी 5794 को चुरा ले गए। दोनों को सुबह मौके पर मोटरसाइकिल न मिलने पर चोरी का एहसास हुआ। जिस पर उन्होंने भीमताल पुलिस में शिकायत की है।
चोरों की तलाश जारी
एसआई भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है। आस-पास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। चोरों की तलाश जारी है।
More Stories
बागेश्वर: जिलें में नवरात्रि 22 से 30 मार्च को नारी शक्ति उत्सव का होगा आयोजन, महिलाओं व बेटियों को किया जाएगा सम्मानित
20 मार्च: विश्व गौरैया दिवस: विलुप्त हो रहीं हैं घर आंगन की रौनक गौरैया, बचाने के हर संभव प्रयास है जरूरी
अल्मोड़ा: 17 नाबालिगों के वाहन चलाने पर अभिभावकों के विरुद्ध अल्मोड़ा पुलिस ने की चालानी कार्यवाही, एसएसपी अल्मोड़ा ने की अभिभावकों से ये अपील