द्वाराहाट: शराब पीकर वाहन चलाने पर 01 व्यक्ति गिरफ्तार व वाहन सीज, ग्राम चौकीदारों की  गोष्ठी आयोजित की गयी

दिनांक 21.05.2022 की सांय चैकिंग के दौरान  राजेन्द्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा घटगाड़ में वाहन संख्या मोटर साईकिल UK06AL-6885 को रोककर चैक किया गया जिसे चालक दीपक चन्द्र उप्रेती पुत्र जीवन चन्द्र उप्रेती निवासी नागार्जुन द्वाराहाट शराब के नशे में मोटर साईकिल चलाता हुआ पाया गया , चालक बिना हेलमेट तीन सवारी के वाहन को चलाते हुए पाया गया तथा चालक के पास वाहन के वैध कागजात भी नहीं पाये गये ।

गिरफ्तार कर  वाहन सीज

चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 185 के तहत गिरफ्तार कर  वाहन को सीज किया गया चालक का मेडिकल करा कर चालान माननीय न्यायालय किया गया है।

ग्राम चौकीदारों की मीटिंग ली गई

आज दिनांक 22.05.2022 को  थानाध्यक्ष द्वाराहाट द्वारा थाना द्वाराहाट क्षेत्र के समस्त ग्राम चौकीदारों की गोष्ठी आयोजित की गयी जिसमें उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया एवं गाँव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं के सम्बन्ध में सूचना थाने को देने एवं गाँव में चल रहे समस्त प्रकार के आपसी विवादों एवं झगड़ों की सूचना पुलिस को देने तथा गांव में घूमने वाले संदिग्ध लोगों व गाँव में रहने वाले बाहरी मजदूरों की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया, यदि सूचना किसी अन्य के माध्यम से प्राप्त होती है तो यह पता चलता है कि आपके द्वारा कार्य में रुचि नहीं ली जा रही है। घर पर कार्य करने वाले ठेकेदार के साथ कार्य करने  वाले मजदूरों का सत्यापन कराये तथा गाँव में घुमने वाले / फेरी करने वाले लोगों की कार्य प्रणाली पर नजर रखें तथा संदिग्ध प्रतीत होने पर तुरन्त थाने को सूचना दें।