1,190 total views, 2 views today
दिनांक 04.05.2022 को मोती देवी निवासी ग्राम लौल मेतली ने थाना बलुवाकोट में आकर तहरीर दी कि उनकी पुत्री लक्ष्मी का विवाह 22 अप्रैल 2019 को नरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह रैखोला निवासी ग्राम गागरा बलुवाकोट के साथ हुआ था ।
मांग करके उसका उत्पीड़न किया जाता था
लक्ष्मी के ससुराल वालों द्वारा बार बार दहेज (मोटर साईकिल) की मांग करके उसका उत्पीड़न किया जाता था । दिनांक 18.04.2022 को उनकी पुत्री लक्ष्मी के मोबाइल से ही उनको सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री खो गयी है । पूछताछ करने पर ससुरालवालों ने कोई सन्तोषजनक जवाब नही दिया । दिनांक 26.04.2022 को उनकी पुत्री का शव झूलाघाट नदी के किनारे मिला था । तहरीर के आधार पर थाना बलुवाकोट में धारा 498A/304B IPC के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
तीन अभियुक्त गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमारथापा के निर्देशन में थानाध्यक्ष बलुवाकोट अशोक धनकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 21.05.2022 को 3 अभियुक्तगण क्रमशः 1-नरेन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह, 2-खीम सिंह पुत्र शेर सिंह, 3-शेर सिंह पुत्र स्व0 जीत सिंह निवासीगण ग्राम गागरा, बलुवाकोट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम
1-उ0नि0 अशोक धनकड़ – थानाध्यक्ष बलुवाकोट
2-का0 पूरन सिंह
3-का0 ललित मोहन
More Stories
अल्मोड़ा: प्लास्टिक के पूर्ण प्रतिबंध का नहीं दिख रहा असर
अल्मोड़ा: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक की ओर से छह माह का निशुल्क टैली अकाउंट कंप्यूटर प्रशिक्षण शुरू
Health tips: जिम और योगा से भी नहीं घट रहा है वजन, तो आजमाएं यह होममेड ड्रिंक, जानें