Womens T20 Challenge 2022: सुपरनोवा ने वेलोसिटी को 4 रनों से हराकर दर्ज की जीत, लगातार तीसरी बार जीता खिताब

क्रिकेट जगत से जुड़ी खबर सामने आई है। 28 मई 2022 को महिला टी20 चैलेंज 2022 का फाइनल मुकाबला हुआ। महिला टी20 चैलेंज 2022 के फाइनल मुकाबले में सुपरनोवा ने वेलोसिटी को 4 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

सुपरनोवाज ने दर्ज की बड़ी जीत-

सुपरनोवाज ने शनिवार को खेले गए महिला टी20 चैलेंज के फाइनल में वेलोसिटी को 4 रनों को हराकर तीसरी बार खिताब जीत लिया। सुपरनोवाज इससे पहले, 2018 और 2019 में लगातार दो बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है। यह मैच सुपरनोवास और वेलोसिटी के बीच एमसीए स्टेडियम पुणे में खेला गया।