उत्तराखंड: सबसे ज्यादा शराब के सेवन में उत्तराखंड के पुरूष आगे, नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में खुलासा, जानें

नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। इस रिपोर्ट में शराब के सेवन को लेकर देशभर में सर्वे किया गया था। जिसमें 15 से 49 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष और महिलाओं को शामिल किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 22.4 प्रतिशत पुरुष और 0.7 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं।

उत्तराखंड में पुरुष शराब के सेवन में आगे-

जिसमें उत्तराखंड के पुरुष शराब के सेवन में सबसे आगे हैं। इसके अनुसार उत्तराखंड में 32.1 प्रतिशत पुरुष शराब का सेवन करते हैं। जो कि उत्तर भारत के राज्यों में सबसे ज्यादा दर है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश 31.9 प्रतिशत के साथ दूसरे, दिल्ली 27.9 प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है। महिलाओं में शराब के सेवन के मामले में लद्दाख सबसे आगे है। वहां करीब 3.6 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं। दिल्ली 1.4 प्रतिशत के साथ दूसरे, हिमाचल 0.4 के साथ तीसरे नंबर पर है। जम्मू कश्मीर में 0.2 और चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व उत्तराखंड में 0.1 प्रतिशत महिलाएं शराब का सेवन करती हैं।